1- श्वेता प्रसाद बसु
Third party image reference
श्वेता प्रसाद बसु को पुलिस ने हैदराबाद के एक होटल से देह व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया था। श्वेता ने मकड़ी और इकबाल जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने टी वी धारावाहिकों में भी काम किया है।
2- मिष्टी मुखर्जी
Third party image reference
मिष्टी मुखर्जी को 2014 में मुम्बई के एक आई ए एस के घर में हाई प्रोफाइल देह व्यापार रैकेट चलाते हुए गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी के दौरान मिष्टी भी आपत्तिजनक हालत में मिली थी।
3- श्रावणी
Third party image reference
तेलगु धारावाहिक श्रावणी को 2013 में देह व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया गया था। श्रावणी के साथ में जयराज स्टील के मालिक संजन कुमार गोयनका को भी पकड़ा गया तथा 2 लाख रूपए भी बरामद किये गए थे।
4- किन्नरा
Third party image reference
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री किन्नरा को एक न्यूज चैनल के स्टिंग में देह व्यापार में आरोपित किया गया था। बताया गया कि किन्नरा प्रोडयूसर्स और डायरेक्टर्स को प्रलोभन देकर फिल्मों में रोल हथियाती थी।
5- भुवनेश्वरी
Third party image reference
दक्षिण भारत की मशहूर अभीनेत्री भुवनेश्वरी को 2009 में चेन्नई में देहव्यापार करते हुए दो और लड़कियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। भुवनेश्वरी अपने ही अपार्टमेंट में यह काम करती थी।.
अभिनेत्रियाँ जो पकड़ी गयी थी देह व्यापार करते हुए
Reviewed by Rakesh Kumar
on
सितंबर 27, 2017
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: