दुबई जाने वाली फ्लाइट में तीन
सीटों की पंक्ति में
दो पाकिस्तानी और एक बुजुर्ग
सरदारजी बैठे. सरदार जी कोने
वाली सीट पर थे और अपने जूते उतार कर
आराम से सीट पर ही चौकड़ी मार कर बैठ गये.
तभी पहला पाकिस्तानी बोला,
"भाई मुझे तो बहुत प्यास लगी है, कोक
पियूंगा।"
सरदार जी कोने में बैठे थे तो कहा "भाई
साहब, आप बैठो, मैं लेकर आता हूँ" और वो एयर होस्टेज से कोक लेने नंगे पावँ
ही चले गये.
दोनों पाकिस्तानी मुस्कुराए और एक
ने सरदार जी के जूते में थूक दिया.
सरदार जी थोड़ी ही देर में कोक लेकर
आ गये और फिर चौकड़ी मार कर बैठ गये. अब थोड़ी देर के बाद
दूसरा पाकिस्तानी भी बोला, मुझे
भी प्यास लगी है, मैं भी कोक पियूँगा.
सरदार जी फिर उठे और थोड़ी देर के
बाद कोक लेकर आ गये। इस बीच दूसरे
पाकिस्तानी ने भी उनके जूते में थूक दिया.
दुबई पहुँचने पर सरदार जी ने अपने जूते जैसे
ही पहने, उनको सारी बात समझ में आ
गयी. यह देख
दोनों पाकिस्तानी सरदार
जी की हसीं उड़ाने के अंदाज़ में मुस्कुराने लगे.
सरदार जी बहुत ही आहत स्वर में बोले,
"आखिर कब तक यह दुश्मनी चलेगी,
आखिर कब तक हम भुगतते रहेंगे, आखिर
कब तक यह मंजर चलेगा, आखिर कब तक
तुम जूतों में थूकते और हम कोक में मूतते रहेंगे...???
Indian always rocks
Reviewed by Rakesh Kumar
on
सितंबर 23, 2014
Rating:
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं: